जमशेदपुर: जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के दिगड़ी मोड़ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से वार करके अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार, दुआ कैवर्त और उसकी पत्नी गुरुबारी कैवर्त के बीच पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा था. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दुआ कैवर्त ने अपना आपा खोते हुए कुल्हाड़ी से हमला कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, और जादूगोड़ा थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी पति दुआ कैवर्त से पूछताछ कर रही है.