गोड्डा। पथरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत खरियानी गांव में दिलीप मंडल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि दिलीप मंडल और उनकी पत्नी पुष्पा देवी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पत्नी के सर में भी हथौड़ी से प्रहार का निशान है, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था।
पत्नी के सर में हथौड़ी से वार किया गया है ,जिससे पत्नी अचेत अवस्था में चली गई और मृतक ने खुद डर से फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही पथरगामा पुलिस निरीक्षक बलवीर सिंह एवं थाना प्रभारी बलिराम रावत दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। मंगलवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।वहीं पुलिस निरीक्षक बलबीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लगता है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पूरी तरह से खुलासा हो पाएगा।