कोडरमा: जिला में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है. जहां पांडेडीह की रहने वाली अलमा खातून को धनबाद के रहने वाले उसके सौहर मोहम्मद साबिर ने तलाक दे दिया और मुंबई फरार हो गया है. इसको लेकर अलमा खातून ने कोडरमा पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

बताया जाता है कि पांडेडीह की रहने वाली अलमा खातून का निकाह साल 2018 में धनबाद के वासेपुर के रहने वाले मोहम्मद साबिर से हुई थी. अलमा का कहना है कि शादी के बाद से उसका शौहर उसके साथ मारपीट करता था और दहेज मांगने की नीयत से उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था.

आखिर में उसने 2 दिन पहले तीन बार तलाक कहकर मुंबई चला गया. वहीं अलमा की मां ने बताया कि पति पत्नी के बीच झगड़े को लेकर कई बार पंचायती हुई. लेकिन पंचायत के निर्णय को भी मानने से मोहम्मद शाबिर ने इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि दहेज में काफी रकम देकर उन्होंने अपनी बेटी का निकाह कराया था.

इस मामले के संबंध में कोडरमा के डीएसपी संजीव कुमार सिंह ने कहा है कि मीडिया के माध्यम से मामला उनके संज्ञान में आया है और अगर पीड़िता लिखित शिकायत करती हैं तो निश्चित तौर पर इस मामले में पीड़िता को इंसाफ मिलेगा. उन्होंने बताया कि तीन तलाक को बैन कर दिया गया है और तलाक के नए प्रावधान के अनुसार पीड़िता के पति पर कार्रवाई की जाएगी.

Share.
Exit mobile version