परभणी: महाराष्ट्र के परभणी जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. गंगाखेड़ नाका इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. आरोप है कि आरोपी पति, कुंडलिक उत्तम काले, तीसरी बार बेटी के जन्म को लेकर नाराज था. इस वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. 34 वर्षीय पीड़िता मैना कुंडलिक काले की बहन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के अनुसार, कुंडलिक अपनी पत्नी को बेटियां पैदा होने को लेकर लगातार ताने मारता था और गाली-गलौज करता था. पति-पत्नी के बीच इसी मुद्दे पर अक्सर विवाद होता रहता था. 26 दिसंबर की रात विवाद इतना बढ़ गया कि कुंडलिक ने अपनी पत्नी मैना पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
आग लगते ही महिला चीखते हुए बाहर भागी. स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस चुकी थी. मैना को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. पीड़िता की बहन की शिकायत पर पुलिस ने कुंडलिक काले के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, हालांकि मामले की जांच पूरी होने तक पुलिस ने किसी बयान से इनकार किया है.