दुमकाः पति-पत्नी का झगड़ा पेट्रोल कांड की वजह बनी है. दुमका में पेट्रोल से जलने की घटना तीसरी बार सामने आई है. गोपीकंदर थाना क्षेत्र के खड़कासोल गांव में हुई घटना में पेट्रोल से जली महिला को गंभीर हालत में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. में महिला ने जो बयान दिया है उसके अनुसार वह अपने पति परमेश्वर सोरेन के साथ सिलंगी गांव में रहती है. बुधवार उसका पति सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में गया था.
इधर वो अपने पति के दादी के गांव दो किलोमीटर दूर स्थित खड़कासोल चली गई थी. रात में जब परमेश्वर आकर देखा कि रूपा घर पर नहीं है तो वह बाइक से अपनी दादी के घर पहुंच गया. वहां अपनी पत्नी रूपा को देख काफी नाराज हो गया और पूछा कि तुम बिना बताए क्यों आई. वह उसे तत्काल अपने घर चलने को कहा लेकिन रूपा का कहना था कि वो अभी नहीं जाएगी.
रूपा के इनकार करने से गुस्साए पति ने मोटरसाइकिल की डिक्की से पेट्रोल भरा बोतल हाथ में निकाल कर कहा कि अगर नहीं जाओगी तो तुम्हें इससे जला दूंगा. इस धमकी से रूपा बुरी तरह डर गई और पेट्रोल को उसके हाथ से छीनकर फेंकने का प्रयास करने लगी. इसी छीना-झपटी के बीच बोतल से पेट्रोल छलककर रूपा के पास जल रही अंगीठी पर जा गिरी. पेट्रोल गिरने पर अंगीठी में आग धधक उठी, इस आग की चपेट में रूपा की साड़ी में आ गई.
आग इतनी तेजी से उसके शरीर में फैला की वो गंभीर रूप से झुलस गयी. पत्नी को जलाने की पति की मंशा जरूर थी लेकिन दुर्घटनावश उसकी पत्नी पेट्रोल से जल गयी.