मेरठ: मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में मोबाइल फोन चलाने को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया. इत्तेफाक नगर निवासी साकिब ने गुस्से में आकर पत्नी लाइबा की कमर में कैंची घोंप दी. गंभीर रूप से घायल पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना मंगलवार शाम की है जब लाइबा मोबाइल चला रही थी. इसी बात पर साकिब ने उसे टोका, जिससे बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते साकिब ने कैंची से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. वहाँ मौजूद लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने साकिब को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार के मुताबिक, लाइबा की हालत फिलहाल स्थिर है और इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि साकिब की पहले से एक और पत्नी है, जिसको लेकर पहले भी घर में विवाद होता रहा है.
Also read: राजस्थान का ट्रक ड्राइवर गुमला में धराया, 30 लाख का माल जब्त
Also read: ड्रोन कैमरा, 3 लाख नगद के साथ तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
Also read: गढ़वा में CRPF ने मनाया शौर्य दिवस, कई सिपाही हुए सम्मानित…