रांची: नागपुरी-खोरठा फिल्मों की अभिनेत्री ईशा आलिया उर्फ रिया कुमारी की हत्या के आरोप में हावड़ा ग्रामीण पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. रिया के मायके वालों द्वारा बुधवार देर शाम दर्ज करायी गयी शिकायत के बाद पुलिस ने उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया.
सड़क लुटेरों ने मारी गोली, यह कहानी फर्जी : पुलिस
प्रकाश ने ईशा उर्फ रिया को सड़क लुटेरों द्वारा गोली मारने की जो कहानी बतायी है, वह फर्जी है. पुलिस अब तक की जांच में इस नतीजे पर पहुंची कि प्रकाश ने बरगलाने के लिए यह कहानी गढ़ी है. पुलिस ने उसकी कार से एक खोखा भी बरामद किया है. हावड़ा ग्रामीण एसपी स्वाति भंगालिया ने बताया कि ईशा के परिवार वालों ने प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
परिजनों का आरोप- ईशा को टॉर्चर करता था
ईशा के परिवार ने इनके खिलाफ कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि वह पहले भी ईशा की पिटाई करता था. उसे टॉर्चर करता था. प्रकाश कुमार पहले से शादीशुदा था. उसकी पहली पत्नी से दो बच्चे भी हैं. ईशा उसकी दूसरी पत्नी थी. ईशा के घरवालों ने इस हत्याकांड में प्रकाश की पहली पत्नी को भी आरोपी बनाया है.
ईशा और प्रकाश एक- दूसरे को लंबे समय से जानते थे
बताया जाता है कि दोनों झारखंड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं. प्रकाश डायरेक्टर है और ईशा ने कई झारखंडी और नागपुरी एलबम में काम किया है. दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे. बाद में दोनों ने लव मैरिज की. बताया जाता है कि दोनों के बीच मनमुटाव था. शुरुआत में प्रकाश ने ईशा को अपनाने से इनकार कर दिया था. मामला कोर्ट तक पहुंचा था, जिसके बाद दोनों ने शादी की थी. दोनों की एक बेटी भी है.
टैगोर हिल एरिया के फ्लैट में रहती थी
ईशा आलिया मूल रूप से हजारीबाग की रहने वाली थी. रांची के टैगोर हिल एरिया में उनका फ्लैट था. इसी फ्लैट में पति प्रकाश अलबेला और दो साल की बेटी के साथ रहती थी. रिया कुमारी ने साल 2009 में झारखंडी फिल्म इंडस्ट्री झॉलीवुड में कदम रखा था. उन्होंने नागपुरी के साथ-साथ भोजपुरी, खोरठा, बांग्ला सहित कई एल्बम में काम किया था. इस इंडस्ट्री में वह अलग पहचान रखती थी.
ईशा की हत्या रांची-कोलकाता मार्ग पर हुई थी
उल्लेखनीय है कि रिया कुमारी उर्फ ईशा आलिया की रांची-कोलकाता मार्ग पर बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गयी. यह वारदात पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के बगनान में महिषरेखा पुल के पास सुबह छह बजे हुई है. रिया पति प्रकाश कुमार और दो साल की पुत्री के साथ कार से कोलकाता जा रही थी. रिया के पति प्रकाश कुमार ने पुलिस को बताया था कि उसकी हत्या सड़क लुटेरों ने की है.