Joharlive Team
रांची/साहिबगंज। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोलबंधा गांव में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी। घटना सोमवार की है। आरोपी पति प्रमोद यादव ने पत्नी विभा देवी को मारा है। हत्या करने के बाद प्रमोद फरार हो गया। आरोपी प्रमोद यादव ई-रिक्सा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसके चार बच्चे हैं।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार हत्या के आरोपी पति प्रमोद यादव के द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने के पीछे आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है। सोमवार की सुबह आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है।