पटना : बुधवार को बीजेपी द्वारा आयोजित ‘मैं अटल रहूंगा’ कार्यक्रम में एक विवाद पैदा हो गया. भोजपुरी गायिका देवी को इस कार्यक्रम में गाने के लिए बुलाया गया था, लेकिन जैसे ही उन्होंने महात्मा गांधी का प्रसिद्ध भजन रघुपति राघव राजा राम गाना शुरू किया, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. गाने के दौरान अचानक मच गए बवाल के बाद देवी को मंच से माफी मांगनी पड़ी, तब जाकर कार्यकर्ता शांत हुए.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर था कार्यक्रम
यह कार्यक्रम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित किया गया था. जैसे ही देवी ने गांधी जी का भजन गाया, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया, जिसके बाद मंच पर मौजूद नेताओं ने देवी को समझाया. इस घटना के बाद गायिका ने माफी मांगते हुए कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था, और इस भजन के माध्यम से वह हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी को एकता का संदेश देना चाहती थीं.
बोले लालू-भाजपा की ओछी मानसिकता का परिणाम
इस पूरे मामले को लेकर राजनीति भी गरमा गई है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए इसे ओछी मानसिकता का परिणाम बताया. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “पटना में गायिका ने जब गांधी जी का भजन गाया तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया. गांधी जी के भजन से उनकी भावनाएं आहत हो गईं. गायिका देवी को माफी मांगनी पड़ी.”
क्या कहती हैं सिंगर देवी
गायिका देवी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उनका इरादा किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था, और उन्होंने गांधी जी के भजन के जरिए सांप्रदायिक एकता का संदेश दिया था. इस घटना के तीन वीडियो भी सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.
https://x.com/laluprasadrjd/status/1872158049072456050