रामगढ़: रामगढ के सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के कोलयरी सिरका खुली खदान से सैकड़ो टन कोयले लूट महज एक घंटे भर में प्रतिदिन हो रही हैं. इस दौरान चंद सुरक्षा गार्ड्स के कोयला लूट को रोकने पर कोयला चोर इनके तरफ गैंता तानकर खड़े होते हैं. जिससे विस्फोटक, टकराव और क्षति होने की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं. सूत्र बताते हैं कि बीते दिन सुरक्षाकर्मियों पर कोयला लूटने वालों ने गैंता तान दिया था, इसके बाद स्थिति बिगड़ गई थी. इसे देखकर सुरक्षाकर्मियों में भी भय का वातावरण हो गया था. सूत्रों के मुताबिक कई सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी ऑफ होने के बावजूद भी कोयला चोरी रोकने के लिए भेजा जाता हैं. जो नियम के अनुसार सही नहीं हैं. वरीय प्रबंधन के द्वारा कोयला चोरी बंद करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा जवानों पूर्ति नहीं कराई गई हैं.

बता दें कि सिरका में करीब 32 पोस्टों में 142 से भी अधिक जवानों की आवश्यकता हैं. लेकिन कोयला चोरों की संख्या सैकड़ो के तदाद में हैं. जो खदान के अंदर एकाएक उतरते हैं. जिसे सुरक्षा प्रहरियों को रोकना बेहद मुश्किल हो रहा हैं. सुरक्षाकर्मी बेबस बने हुए खड़े रहते हैं. इधर खदान में भी फायर जोन होने से दुर्घटनाएं प्रतिदिन हो रही हैं. जिस पर पर्दे भी ढ़के जा रहे हैं. यदि यही हाल रहा तो सीसीएल की संपत्ति कोयले के रूप में प्रतिदिन इसी प्रकार लूटती रहेगी और सुरक्षाकर्मी लाचार दिखाई देंगे, जबकि प्रबंधन मूकदर्शक बनकर देखता रह जाएगा.

ये भी पढ़ें: जेएसएससी पेपर लीक मामले में SIT को मिली बड़ी कामयाबी, दो बेटों के साथ विधानसभा का अवर सचिव गिरफ्तार

Share.
Exit mobile version