पाकुड़ : झारखण्ड अलग राज्य बनने के वर्षों बीतने के बाद भी लिटीपाड़ा प्रखण्ड के मासपाड़ा में सडक व पेयजल की सुविधा बहाली नहीं हो पाई है. मासपाड़ा के सैकड़ों आदिम जनजाति पहाड़िया ग्रामीण भारतीय जनता पार्टी नेता दानियल किस्कू के नेतृत्व में डीसी कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल डीसी से मिला एवं गांव तक जाने के लिए सड़क बनवाने व पेयजल सुविधा बहाल करने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जन प्रतिनिधि आते हैं और वादे कर के चले जाते हैं. विकास का सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ाए जा रहे हैं. धरातल पर कुछ भी विकास नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें: क्राइम मीटिंग में 22 जनवरी पर हुई चर्चा, धनबाद पुलिस हाई अलर्ट पर

Share.
Exit mobile version