नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह के खिलाफ लग रहे आरोपों पर सख्त प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने कहा कि “आपको क्या लगता है कि अडानी आरोपों को स्वीकार करेंगे? जाहिर है कि वे आरोपों से इनकार करेंगे. मुद्दा यह है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए.” राहुल गांधी ने कहा कि सैकड़ों लोगों को छोटे-छोटे आरोपों में गिरफ्तार किया जा रहा है, जबकि गौतम अडानी पर अमेरिका में हजारों करोड़ रुपये के गंभीर आरोप हैं. उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार अडानी को बचा रही है और उन्हें जेल में होना चाहिए. कांग्रेस नेता ने अडानी समूह के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को गंभीर बताते हुए कहा कि जब छोटे मामलों में लोग गिरफ्तार हो रहे हैं, तो अडानी जैसे बड़े उद्योगपति के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है.
ये भी पढ़ें : बम धमाकों की चपेट में आए नौनिहाल, किसी का फटा हाथ तो कुछ लहूलुहान