रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने ‘‘हूल क्रांति दिवस’’ के अवसर पर सिद्धू कान्हो पार्क में संथाल हूल के अमर नायक सिद्धू-कान्हो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कांग्रेस के नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड के महान सपूत सिद्धू-कान्हो और चांद-भैरव ने 150 वर्ष पूर्व अंग्रेजों के शोषण एवं अत्याचार के खिलाफ स्वाभिमान व आत्मसम्मान के लिए संघर्ष का बिगुल फूंका था. यह आंदोलन 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन की पृष्ठभूमि थी. यह सबसे अधिक संगठित और सशक्त आंदोलन था, जिसमें संथाली अपनी मातृभूमि की खातिर कुर्बान होने को तैयार हो गए. एक छोटे से गांव से शुरू हुए हूल से पूरे संथाल में ऊर्जा का संचार हुआ, जिसने तत्कालीन अंग्रेज सरकार की नींद उड़ा दी थी.

शहीदों के बलिदान से प्रेरणा

आज के दिन हम झारखंडवासियों को उन महान सपूतों के त्याग बलिदान से प्रेरणा लेकर झारखंड राज्य को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने की जरूरत है. इसके साथ ही समृद्ध एवं विकसित राज्य बनाने का संकल्प लेना होगा. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के संगठन महासचिव अमूल नीरज खलको, मदन मोहन शर्मा,सतीश पाल मुंजनी, सोनाल शांति,गजेंद्र सिंह,कमल ठाकुर,रमा खलखो, गौतम उपाध्याय, राकेश किरण महतो,अजय सिंह, एनुल हक,रमेश पांडे,चंदन बैठा, मनोज कुमार महतो,गुलजार अहमद,सुरेन राम,हृदय आनंद यादव,जगन्नाथ साहू,अर्चना मिर्धा शिवटहल नायक सहित अनेक लोग उपस्थित थे.

Share.
Exit mobile version