धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है, जहां गुटखा खाकर एक पीसीओ के सामने थूकने पर जमकर मारपीट हो गई. दो पक्ष आपस में भिड़ गई और खूब लाठी-डंडे चले, जिससे मारपीट में चार युवक बुरी तरह घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. मामला धनबाद जिले के चिरकुंडा ऊपर बाजार स्थित संदीप पीसीओ के समीप का है. देर रात हुई इस घटना को लेकर संदीप ने चिरकुंडा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, मारपीट में घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
क्या है मामला
संदीप द्वारा थाने में की गई शिकायत में कहा गया कि अभिषेक जिंदल, राहुल खरकिया, गौरव खरकिया व पानी लेने संदीप पीसीओ आये थे. इस दौरान सोनारडंगाल निवासी संतोष यादव के पुत्र अंकित यादव, रोहित यादव व अन्य युवकों द्वारा गुटखा खाकर थूक दिया गया. इसका विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडा व हथियार से हमला कर दिया. इससे अभिषेक जिंदल का सिर फट गया है. अभिषेक व घायल गौरव खरकिया को दुर्गापुर रेफर किया गया है. मारपीट के दौरान आरोपियों ने अभिषेक जिंदल के गले से सोना की चेन, मोबाइल व पैसा छीन लिया. घटना से मारवाड़ी समाज के लोगों में आक्रोश है. मारवाड़ी समाज के लोगों ने थाना प्रभारी रामजी राय से मिल कर आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है.