मुंबई : अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में पिछले चार साल में पहली बार आधी फीसदी की उम्मीद से अधिक कटौती करने के बाद निवेशकों की चौतरफा लिवाली के चलते शेयर बाजार ने ऊंची छलांग लगाई है.

सेंसेक्स और निफ्टी का प्रदर्शन

बीएसई का सेंसेक्स 825.38 अंक की तेजी के साथ 83,773.61 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि एनएसई का निफ्टी 234.4 अंक उछलकर 25,611.95 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा.

फेड रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवले ने मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के बाद कहा, “हमने एक अच्छी मजबूत शुरुआत की है.” उन्होंने यह भी बताया कि उच्च मुद्रास्फीति से लड़ाई खत्म हो गई है, जिसके मद्देनजर फेड ने नीतिगत दर में 50 आधार अंकों की कटौती की है.

कारोबार की शुरुआत

कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 411 अंक की तेजी के साथ 83,359.17 अंक पर खुला. इसके बाद मजबूत लिवाली के चलते यह 83,773.61 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 500.64 अंक बढ़कर 83,448.87 अंक पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी भी 110 अंक चढ़कर 25,487.05 अंक पर खुला और फिर 25,611.95 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, खबर लिखे जाने तक यह 132.60 अंक उछलकर 25,510.15 अंक पर कारोबार कर रहा था.

इस तेजी से बाजार में सकारात्मक माहौल बना है और निवेशक फेड की नीतियों के प्रति उत्साहित नजर आ रहे हैं.

Share.
Exit mobile version