Bhojpur : बिहार के भोजपुर जिले में बुधवार सुबह तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. यह घटना बिहार के सबसे बड़े लूटकांड के कुछ ही दिनों बाद घटी है, जिससे इस मामले ने और तूल पकड़ लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, आग की शुरुआत शो रूम के बाहर खड़ी एक बाइक से हुई, जो जेनरेटर के पास थी. देखते ही देखते आग की लपटें शोरूम तक पहुंच गईं, जिससे लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. आग की बढ़ती लपटों को देखते हुए शोरूम के कर्मचारियों को छत के रास्ते से सुरक्षित बाहर निकाला गया.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. यह घटना तनिष्क ज्वेलरी शोरूम के आसपास के लोगों के लिए एक बड़ा झटका बनकर उभरी है, क्योंकि यह घटना बिहार के सबसे बड़े लूटकांड के कुछ ही दिनों बाद हुई है. अब इस आगजनी मामले की जांच भी गंभीरता से की जा रही है और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई कर रही है.
Also Read : सिरमटोली रैंप विवाद : अजय तिर्की और विरोधी गुट के बीच झड़प, पुलिस छावनी में तब्दील
Also Read : सरहुल के मौके पर CM ने किया दो दिनों की छुट्टी का ऐलान
Also Read : रे’प मामले में स्वघोषित पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा
Also Read : भारतीय सेना ने म्यांमार में भूकंप प्रभावितों के लिए बनाया 200 बेड का अस्पताल
Also Read : सीएम हेमंत और विधायक कल्पना सोरेन ने की सरहुल की पूजा
Also Read : GOVERNOR, CM हेमंत और नेता प्रतिपक्ष ने दी सरहुल पर्व की शुभकामनाएं
Also Read : केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अवकाश घोषित