बोकारो: बोकारो के नावाडीह थाना क्षेत्र के खाकी कला पेट्रोल पंप के पास खड़े एक ट्रक में देर रात आग लग गई, जिससे ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया. घटना नावाडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर स्थित खाकी पेट्रोल पंप के बगल में हुई. ट्रक की संख्या JH09AF-9164 हैं.
पुलिस के बताया कि
इस घटना में ट्रक चालक और उपचालक दोनों सुरक्षित हैं, लेकिन ट्रक को भारी नुकसान हुआ हैं. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गया. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया हैं. नावाडीह क्षेत्र एक अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र हैं, जिससे स्थानीय लोगों के बीच यह सवाल उठने लगा हैं कि कहीं यह नक्सली घटना तो नहीं हैं. हालांकि, आग लगने के कारण का अभी तक खुलासा नहीं हो सका हैं.
ट्रक मालिक महेश साहू ने कहा कि
हादसे के समय ड्राइवर और खलासी खाना खाने गए थे. तभी ट्रक में आग लग गई, लेकिन वे यह नहीं बता पा रहे हैं कि आग कैसे लगी. बेरमो सर्किल इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई हैं. उन्होंने बताया कि जिस समय आग लगी, उस समय ट्रक में चालक और खलासी मौजूद नहीं थे. अब पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं की जांच कर रही हैं, जिसमें आपसी रंजिश या अपराधी घटना के संभावित पहलुओं पर भी गौर किया जा रहा हैं.
Also Read: लखनऊ में दिल दहला देने वाला हत्याकांड: पिता-पुत्र ने मिलकर ली अपने ही परिवार की जान