केरल : कासरोड जिले के नीलेश्वरम के पास स्थित अंचुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में देर रात उत्सव के दौरान एक बड़े धमाके से अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में 150 से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

क्या है पूरी घटना

यह घटना सोमवार की रात साढ़े 12 बजे हुई, जब मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव मनाया जा रहा था. पुलिस के अनुसार, उत्सव के लिए पटाखों का भंडारण किया गया था. अचानक स्टोरेज में आग लग गई, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ और एक के बाद एक पटाखे जलने लगे. मंदिर में उस समय श्रद्धालुओं की भीड़ थी, और कई लोग आग का वीडियो बनाने लगे. आग की भीषणता के कारण 150 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए. घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन तब तक कई लोग घायल हो चुके थे. स्थानीय पुलिस ने हादसे की जानकारी दी और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. घायलों का इलाज जारी है, और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

https://x.com/PTI_News/status/1851081776510484562

Share.
Exit mobile version