नूरिस्तान: अफगानिस्तान के नूरिस्तान प्रांत में भयंकर लैंडस्लाइड हुआ है. बारिश के वजह से आए इस भूस्खलन की चपेट में आने से अब तक करीब 25 लोगों की मौत हो गई है. वहीं नूरगाराम जिले में पहाड़ खिसकने के कारण आए भूस्खलन की वजह से 10 लोग घायल हुए हैं. अफगानिस्तान के तालिबान सरकार के सूचना और संचार प्रमुख मोहम्मद अब्दुल्ला जान ने घटना के बाद जानकारी देते हुए कहा कि नूरगाराम जिले के नकराह गांव में भारी बारिश के वजह से कई पहाड़ खिसक गए हैं. इसके वजह से काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि लैन्स्लाइड की चपेट में 25 लोगों की मौत हो गई है और करीब 15 से 20 घर तबाह हो गए हैं.

संचार प्रमुख मोहम्मद अब्दुल्ला जान ने बताया कि हाल ही में आए बारिश की वजह से नूरिस्तान, कुनार और पंजशीर प्रांतों की सड़कें ब्लॉक हो गई हैं. आपदा प्रबंधन मंत्रालय ने बताया कि पंजशीर प्रांत में भी हिमस्खलन हुआ हैं. इसकी चपेट में आने से करीब 5 सरकारी कर्मचारी लापता हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: गुलाम नबी आजाद के बयान पर आया फारूक अब्दुल्ला पटलवार, कहा- नेशनल कॉन्फ्रेंस को गिरा नहीं पाएंगे

Share.
Exit mobile version