रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रांची जोन के डिप्टी डायरेक्टर ऋषिकेश पांडेय को बनाया गया है। इससे पहले सुबोध कुमार ईडी रांची जोन के डिप्टी डायरेक्टर थे।
सुबोध कुमार का ईडी डिप्टी डायरेक्टर ओडिशा के पद पर तबादला हो गया। इसके बाद ऋषिकेश पांडेय को रांची जोन की जिम्मेवारी दी गई है। आईआरएस अधिकारी ऋषिकेश पांडेय इससे पहले दिल्ली में पदस्थापित थे। यहां से उनका तबादला रांची जोन के डिप्टी डायरेक्टर के पद पर हुआ है। वह जल्द ही योगदान देंगे।
उल्लेखनीय है कि सुबोध कुमार निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल, पूर्व मंत्री एनोस एक्का जैसे चर्चित हस्तियों के खिलाफ मनी लांड्रिंग के मामले में अनुसंधान कर चुके हैं। सुबोध कुमार ने अपने झारखंड के कार्यकाल में बेहतर प्रदर्शन किया।