Chaibasa: दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के उड़ीसा के कलुंगा रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन ठहराव को लेकर कलुंगा विकास परिषद ने रविवार से अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम कर दिया. जिस कारण से हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पर यात्री ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है. जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा कोरोना से पूर्व कलुंगा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव हों रहा था, लेकिन कोरोना महामारी के बाद से स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया जा रहा है.

इस संबंध में कई बार चक्रधरपुर रेल मंडल के वरीय अधिकारियों को मांग पत्र सौंपने के बावजूद अधिकारियों द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया. इस कारण से ग्रामीण काफी आक्रोश होकर अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम करने का घोषणा की. रविवार सुबह 6:00 बजे से आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं. इस आन्दोलन में स्थानीय सांसद, विधायक, पूर्व विधायक सहित सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को शामिल होने के लिए आह्वान किया गया है. रेल चक्का जाम होने के कारण रेलवे व उड़ीसा पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.

अधिकारियों ने मांगे पूरी करने पर असमर्थता जतायी

रेल रोको आंदोलन को रोकने के लिए राउरकेला एसपी मुकेश भामू ने रेलवे प्रशासन और आंदोलनकारियों के साथ शनिवार को एक बैठक भी किया गया था. जहां रेल अधिकारियों से उनकी मांगों को लेकर चर्चा की जिस पर अधिकारियों ने मांगे पूरी करने पर असमर्थता जतायी. हालांकि एसपी ने आंदोलनकारियों से शांतिपूर्वक आंदोलन करने को कहा. बैठक में एआरएम आर महंती के साथ आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी मौजूद थे. इसके बाद से ही लोग आक्रोशित होकर पूर्व निर्धारित रेल चक्का जाम कार्यक्रम के तहत रविवार सुबह से हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पर रेल चक्का जाम कर दिया गया कर दिया गया. रेल चक्का जाम होने के कारण जहां-तहां यात्री ट्रेन खड़ी है.

इन ट्रेनों के ठहराव का किया गया है मांग

कलुंगा विकास परिषद द्वारा पुरी हटिया तपस्वनी एक्सप्रेस, दुर्ग राजेन्द्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, हावड़ा कोरापुर समलेश्वरी एक्सप्रेस, इतवारी टाटा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें शामिल है.

Share.
Exit mobile version