रांची : हेमंत सरकार के नये कैबिनेट में मंत्री पद पाने के लिए कई विधायक रेस में हैं. 8 जुलाई को विश्वासमत हासिल करने के बाद हेमंत सोरेन अपनी नई कैबिनेट बनाएंगे. उम्मीद है कि हेमंत के नये कैबिनेट में अधिकांश पुराने चेहरे ही होंगे, लेकिन कुछ नये चेहरे नजर आ सकते हैं. इससे पहले हेमंत सरकार में मंत्री रहे चंपई सोरेन इस बार हेमंत की नई कैबिनेट से दूर रह सकते हैं. उन्हें संगठन की कोई बड़ी जिम्मेवारी दी जा सकती है. झामुमो कोटे के मंत्रियों के चेहरे बदलने की गुंजाइश कम है. वहीं कांग्रेस कोटे से आलमगीर आलम की जगह दीपिका पांडेय सिंह मंत्री बनाई जा सकती हैं, लेकिन अगर अल्पसंख्यक कोटे से मंत्री पद दिया गया तो दीपिका की जगह इरफान अंसारी मंत्री बन सकते हैं.
आलमगीर आलम की जगह दीपिका या इरफान बन सकते हैं मंत्री
विश्वासमत के एक दिन बाद कैबिनेट विस्तार की संभावना है. एक साथ सभी मंत्री के शपथ लेने की तैयारी है. गौरतलब है कि पिछली सरकार में कांग्रेस कोटे से चार मंत्री थे. इनमें से एक मंत्री आलमगीर आलम जेल में हैं. कांग्रेस उनकी जगह दूसरे विधायक को मंत्री बनाएगी. वहीं वहीं झामुमो कोटे से पिछली बार पांच मंत्री थे. इन मंत्रियों के नाम भी फेरबदल संभव है. राजद से सत्यानंद भोक्ता का मंत्री बनना तय है.
हेमंत सरकार का संभावित मंत्रिमंडल
दीपक बिरुआ
बसंत सोरेन
मिथिलेश ठाकुर
बेबी देवी
हफीजुल हसन
रामेश्वर उरांव
बादल पत्रलेख
बन्ना गुप्ता
दीपिका पांडेय सिंह
सत्यानंद भोक्ता