पटना: बिहार बोर्ड के रिजल्ट जारी किए जाने में कुछ ही दिन बचे हैं. 13.18 लाख स्टूडेंट्स रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 का आयोजन 1 फरवरी से 12 फरवरी तक किया गया था. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बेसब्री से रिजल्ट का वेट कर रहे हैं. नतीजे जारी होने के बाद आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप biharboardonline.bihar.gov.in या  secondary.biharboardonline.com पर जा सकते हैं. पर आज हम आपको बताएंगे कि आप बिना इंटरनेट के मोबाईल फोन की मदद से अपना रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं.

क्या है प्रोसेस 

इसके लिए सबसे पहले आपको मैसेज सेक्शन में जाकर टाइप करे BIHAR12 या BIHAR10 स्पेस और अपना रोल नंबर डालें और 56263 पर भेज दें. इसके बाद आपको आपका रिजल्ट आपके फोन में मैसेज के रूप में आजाएगा. इस तरीके से रिजल्ट देखने के लिए आपको इंटरनेट की भी जरूरत नहीं है. रिजल्ट फोन पर भी वेबसाइट खोलकर चेक किया जा सकता है. इसके लिए ऊपर दी वेबसाइट ओपेन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, मानवाधिकार संघ की पहल पर आरोपी रांची से गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: भाजपा ने जारी किया लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, नागपुर से नितिन गडकरी को टिकट

Share.
Exit mobile version