Ramgarh : रामगढ़ जिले के गोला वन क्षेत्र के जाराडीह गांव में आज सुबह एक हाथी ने भारी उत्पात मचाया. इस दौरान एक युवक ने अपनी जान बचाने के लिए कुएं में कूदकर खुद को बचाया.
कुंए में कूद कर बचाई अपनी जान
घटना उस समय की है, जब जाराडीह गांव निवासी अमरलाल टुडू अपनी खेतों में सिंचाई कर रहा था. अचानक एक हाथी जंगल से आकर गांव में घुस आया. शुरुआत में गांववाले हाथी को खदेड़ने लगे, लेकिन जब हाथी ने मुड़कर ग्रामीणों को पीछे करना शुरू किया, तो अमरलाल घबरा गया. हाथी उसकी ओर लपका और उसने बचने के लिए दौड़ना शुरू किया. जब हाथी उसके काफी करीब पहुंच गया, तो अमरलाल ने जान की सलामती के लिए पास के कुएं में कूदकर अपनी जान बचाई. हालांकि, इस कूद के कारण वह घायल हो गया, लेकिन उसकी जान बच गई.
ढोल नगाड़ा का लिया गया सहारा
हाथियों के उत्पात की यह घटना रविवार से जारी है. आज सुबह भी हाथी ने जाराडीह गांव में दस्तक दी. इसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर शोर मचाया और ढोल-नगाड़ा बजाकर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया, जिससे हाथी वापस लौट गया.ग्रामीणों के साहस और तत्परता से हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने में सफलता मिली, लेकिन हाथी का उत्पात अब भी क्षेत्र में चिंता का विषय बना हुआ है.
Also Read : खूंटी में तीन नाबालिग आदिवासी लड़कियों के साथ गैं’गरे’प, पुलिस ने 18 को उठाया
Also Read : महाकुंभ के 43वें दिन इतने श्रद्धालु कर चुके स्नान, आज बनेगा विश्व रिकॉर्ड
Also Read : बाबा बैद्यनाथ और मां पार्वती मंदिर से आज खुलेंगे पंचशूल, विशेष पूजा की तैयारी
Also Read : धनबाद के BS माइनिंग में हुआ बड़ा हादसा… जानें
Also Read : सदन में BJP का जोरदार हंगामा, कहा- महामहिम से झूठ बोलवाया जा रहा
Also Read : खूंटी मनरेगा घोटाला के अभियुक्त जय किशोर चौधरी ने किया सरेंडर
Also Read : झारखंड विस : नेता प्रतिपक्ष के बिना ही बजट सत्र शुरू