Tirupati : तिरुमाला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में देर रात भगदड़ मच गई, जिससे छह श्रद्धालुओं की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए.
यह घटना उस समय हुई जब सैकड़ों श्रद्धालु 10 जनवरी से शुरू होने वाले 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट लेने की कोशिश कर रहे थे. तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अधिकारियों के अनुसार, भगदड़ के बाद कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#WATCH | Andhra Pradesh | Visuals from Vishnu Nivasam in Tirupati, where a stampede occurred during distribution of tickets to offer prayers last night
6 people died and around 40 were injured in the incident pic.twitter.com/jmvuFY2Epa
— ANI (@ANI) January 9, 2025
कैसे मची भगदड़
घटना के अनुसार, श्रद्धालुओं ने शाम से ही दर्शन टोकन के लिए कतार लगाना शुरू कर दिया था, हालांकि टोकन जारी करने की प्रक्रिया गुरुवार सुबह 5 बजे शुरू होनी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, खासकर तब जब पुलिस ने गेट खोला और लोग टोकन पाने के लिए दौड़ पड़े. इससे कई लोग गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
स्थानीय लोगों और कुछ श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि एंबुलेंस चालकों की लापरवाही के कारण कई घायलों को समय पर इलाज नहीं मिल सका, जिससे कुछ की जान चली गई. घायलों के इलाज के लिए टीटीडी ने अस्पतालों में व्यवस्था की, लेकिन एंबुलेंस की अनुपलब्धता के कारण घायलों को समय पर मदद नहीं मिल पाई.
CM चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख, दिए निर्देश
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह सुनिश्चित करने की बात कही कि पीड़ितों को बेहतर इलाज मिले और ऐसी घटनाओं को भविष्य में टाला जाए.
Also Read: अपराध रोकने रांची पुलिस गली-मोहल्ले में करेगी पैदल गश्ती : SSP