रांची: सदन में बीजेपी विधायकों ने दूसरे दिन भी जमकर हंगामा किया. हो-हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक स्थगित कर दी गयी. सदन के बाहर व अंदर बीजेपी विधायकों ने हंगामा किया.
बीजेपी के हंगामे के बीच सीएम हेमंत सोरेन ने सदन में कहा कि राज्य में पहली बार नियोजन नीति रद्द नहीं हुई है. तीसरी बार नियोजन नीति रद्द हुई है. इससे पहले भी रघुवर सरकार की नियोजन नीति रद्द की गयी है.