गढ़वा जिले के विशुनपुरा के अमहर गांव निवासी बनारसी मेहता के कच्चे मकान को बम से उड़ाया गया है. इससे घर का पिछला भाग काफी क्षतिग्रस्त हो गया है. यह घटना बीती रात लगभग 1 बजे की बतायी जा रही है. बनारसी मेहता के भाई बलराम मेहता ने बताया कि रात में सभी परिवार घर में सो रहे थे. तभी अचानक जोरदार आवाज हुई. उसके बाद देखा कि घर के पीछे का कुछ भाग गिरा हुआ है. परिजनों ने मंगलवार सुबह स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी बुद्धराम सामद ने घटना स्थल का जायजा लिया और मामले की जांच कर रहे हैं.
बम विस्फोट कर उड़ाया घर
परिजनों ने बताया कि रात में बम ब्लास्ट होने के बाद पूरा घर हिलने लगा था. पूरे घर में धूल भर गयी है. इधर, घर के बीरेंद्र मेहता की पत्नी अंजली देवी ने बताया कि क्षतिग्रस्त हुआ मकान मेरे हिस्सा में है. इन्होंने बताया कि हम शादी में मायके गये हुए थे. बाकी और परिजन घर पर ही थे. इन्होंने कहा कि इस तरह की घटना से सभी परिवार दहशत में हैं. भुक्तभोगी बनारसी मेहता के कच्चा मकान का पिछली भाग बम विस्फोट होने से काफी क्षतिग्रस्त हो गया है. मकान का छप्पर दूर-दूर कर बिखर गया है. मकान को विस्फोट करने के लिए लगभग 150 मीटर दूर तक तार बिछाया गया था और घटना स्थल पर एक झोला मिला है.