नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के सागर जिले के शाहपुर कस्बे में तेज बारिश के चलते आज सुबह एक कच्चा मकान गिर गया, जिससे उसके मलबे में दबे आठ बच्चों की मौत हो गयी. राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है. जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार तेज बारिश के बाद सुबह शाहपुर कस्बे में स्थित एक कच्चा मकान अचानक गिर गया. दुर्घटना के बाद मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है. अब तक आठ बच्चों के शव निकाल गए हैं. पुलिस की प्रारंभिक जांच में मकान पंचम अहिरवार का बताया गया है. बताया जा रहा है कि कल रात्रि से यहां तेज बारिश का दौर लगातार जारी है, संभवत: इसी वजह से यह मकान गिरा है. पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, जिला कलेक्टर दीपक आर्य के साथ ही पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद हैं.

Share.
Exit mobile version