Joharlive Team
धनबाद। निरसा के चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र संख्या 21 सुंदर नगर के एक खपरैल घर में अचानक आग लग गई। आग में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
घर वालों का कहना है कि सभी पास की नदी में नहाने गए थे। पड़ोस के लोगों ने सूचना दी जिसके बाद सभी दौड़े-दौड़े आए तो देखा घर का पूरा सामान खाक हो चुका है। आग लगने से घर में खाने के लिए भी कुछ नहीं बचा सभी राशन और अनाज राख हो गए।
बच्चों की पढ़ाई की किताबें, सारे सर्टिफिकेट और रोजमर्रा के सामान आग में समा गए। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि आग शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी है. घरवाले पास के नदी में नहाने गए थे। इस दौरान घर में आग लग गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। वहीं, ग्रामीणों और भुक्तभोगी का कहना है कि स्थानीय वार्ड पार्षद और जनप्रतिनिधि या प्रशासन से कोई भी घटना की सुध लेने नहीं आया है।