धनबाद : भूली ओपी अंतर्गत भूली ए ब्लॉक हनुमान मंदिर के समीप बिजली मिस्त्री मनोज सिंह के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई.

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग

घटना को लेकर बताया जा रहा कि सुबह 8:00 बजे भुक्त भोगी मनोज सिंह की पत्नी पूजा कर के दीप जलाकर घर में रख कामकाज में लग गई. दोनों बच्चे घर में सोए हुए थे तभी अचानक आग की लपटे घर से निकलने लगी. स्थानीय लोगों ने हल्ला किया और घर पर जाकर घर वालों को बताया. आग बुझाने की कोशिश करने लगे. आग की लपटे इतनी तेज थी कि घर के अंदर जितना भी सामान था जैसे कपड़ा, अलमीरा सोना चांदी के जेवरात सहित 50 हजार नगद जलकर राख हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना भूली पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है .

लाखों का हुआ नुकसान

मनोज सिंह ने बताया कि हम घर में नहीं थे बाहर काम करने गए थे स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिलने पर जब हम आए तो देखें कि हमारे घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगा हुआ है और सारा सामान जल गया है. स्थानीय लोगों ने आग पर किसी तरह से काबू पाया. घर के अंदर जाकर देखा तो पता चला कि जितना भी सामान था सब जलकर खाक हो गया है. समान में कपड़ा अटैची अलमीरा सोना चांदी के जेवरात सहित 50 हजार नगद और हमारे बच्चों के सारे स्कूल के सर्टिफिकेट जलकर खाक हो गए हैं जिसकी सूचना हमने भूली पुलिस को दे दी है.

समाजसेवी एवं वार्ड नंबर 16 के पूर्व पार्षद अशोक यादव ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिली कि भूली ए ब्लॉक निवासी बिजली मिस्त्री मनोज सिंह के आवास में आग लग गई है. सूचना मिलने के बाद हम यहां पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया. घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन घर के अंदर जितना भी सामान था सब जलकर खाक हो गया.

इसे भी पढ़ें: अब 16 साल से कम उम्र के बच्चों का कोचिंग में नामांकन पर रोक, गाइडलाइन जारी

Share.
Exit mobile version