रांची : बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल अधीक्षक हामिद अख्तर शुक्रवार सुबह ईडी कार्यालय पहुंच गए हैं। जेल में मनी लाउंड्रिंग के आरोपियों को मिल रही सुविधाओं सहित सीसीटीवी के मुद्दे पर बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर से ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ शुरू कर दी है। ईडी को सूचना मिली थी कि मनी लाउंड्रिंग के आरोपियों ने जेल में जश्न मनाया है। इसकी जांच के लिए ईडी ने जेल से सीसीटीवी फुटेज मांगी थी।
क्या है पूरा मामला ?
ईडी कोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई के बाद सीसीटीवी फुटेज ईडी को देने का निर्देश दिया था। लेकिन अब तक ईडी को सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला है। वहीं, पिछले दिनों मनी लाउंड्रिंग के आरोपियों की एक-दूसरे से रात में मिलने की सूचना मिली थी, तब ईडी ने कोर्ट से अनुमति लेकर जेल में छापेमारी कर सीसीटीवी फुटेज जब्त किया था।
फुटेज की जांच से इसकी पुष्टि हुई कि पावर ब्रोकर के रूप में चिह्नित प्रेम प्रकाश ने जेल में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन के मुलाकात की थी। रात को दोनों की मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली थी। छवि रंजन ने ईडी को बताया था कि प्रेम प्रकाश खुद मिलने आया था।