रांची : मौसम में अचानक बदलाव हो रहा है. दिन में गर्मी और शाम ढलते ही ठंड का एहसास हो रहा है. आखिर हो भी क्यों न दिन-रात के तापमान में 9-12 डिग्री का अंतर है. मौसम विभाग की मानें तो अगले हफ्ते से रांची समेत अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं 24 अक्टूबर को बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा 25 अक्टूबर को भी कई जिलों में बारिश की संभावना है.

कई जिलों में बारिश

पिछले 24 घंटे में कई जगहों पर बारिश हुई है. जिसमें सबसे अधिक बारिश 21.6 एमएम सिमडेगा के कुर्देग में दर्ज किया गया. वहीं तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री जमशेदपुर का रहा. वहीं न्यूनतम तापमान रामगढ़ में 18.5 डिग्री रिकार्ड किया गया. जिससे साफ है कि आने वाले दिनों में पारा और नीचे गिरेगा.

इसे भी पढ़ें: जमीन विवाद में जिंदा जलाने का मामला, महिला ने तोड़ दिया दम

Share.
Exit mobile version