रांची: प्राइवेट हॉस्पिटलों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में है. इस कड़ी में स्वास्थ्य विभाग राजधानी के 22 हस्पिटलों को नोटिस जारी किया है. जिसके तहत इन हॉस्पिटल के संचालक से पूछा गया है कि उन्होंने अपने हॉस्पिटल के नाम के साथ रिसर्च सेंटर क्यों लिखा है. साथ ही ये भी पूछा है कि अगर वहां कोई रिसर्च हो रहा है तो इसकी जानकारी दी जाए. अबतक उन्होंने क्या रिसर्च किया है ये भी बताने को कहा गया है. रिसर्च किन विषयों पर किया गया उसकी भी पूरी डिटेल्स मांगी गई है. बता दें कि नोटिस मिलने के 3 दिनों के अंदर उन्हें इसका जवाब देने को कहा गया है. अगर वे 3 दिनों में जवाब नहीं देते हैं तो क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के तहत इन हॉस्पिटलो पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि ये सभी हॉस्पिटल आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हुए हैं.
वहीं इस मामले में स्वास्थ्य विभाग से जानकारी मांगने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट ज्योति शर्मा का कहना है कि 2016 से उन्होंने राज्य भर के हॉस्पिटल्स की जानकारी मांगी थी. लेकिन उन्हें आजतक सही जानकारी विभाग से नहीं मिली. कई अस्पतालों की शिकायत भी हुई. लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल आई वाश किया गया। जबकि ज्यादातर हॉस्पिटल वाले क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट का पालन नहीं कर रहे हैं.