समस्तीपुर। जिले के पटोरी थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह अपराधियों ने चाइल्ड केयर अस्पताल के संचालक नवीन ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के सिउरा गांव निवासी नवीन ठाकुर चंदन चौक के समीप अपने निजी अस्पताल पर थे, तभी अपराधियों ने फोन कर उन्हें बाहर बुलाया और उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया।
सूत्रों ने बताय कि घायलावस्था में संचालक नवीन ठाकुर को इलाज के लिए पटोरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत धोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।