रांची: वर्ष 2016 के राज्यसभा चुनाव में हुए हॉर्स ट्रेडिंग के मामले में झारखंड पुलिस द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के राजनीतिक सलाहकार अजय कुमार और तत्कालीन ADG अनुराग गुप्ता को क्लीन चिट दे दिया गया है. वहीं पुलिस के द्वारा इस मामले में कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट भी जमा कर दिया गया है. इस मामले में पुलिस को किसी भी तरह के साक्ष्य न मिलने के बाद, सिटी एसपी ने केस क्लोज करने का निर्णय लिया है. बता दें कि झारखंड राज्यसभा चुनाव में हुए कथित हॉर्स ट्रेडिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का भी नाम सामने आया था.
क्या है मामला
झारखंड कैडर के 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता पर वर्ष 2016 में हुए झारखंड राज्यसभा चुनाव में बड़कागांव की तत्कालीन विधायक निर्मला देवी और उनके पति योगेन्द्र साव को चुनाव में प्रलोभन और उसके बाद धमकी देने का आरोप है. इस मामले में बाबूलाल मरांडी ने एक ऑडियो टेप जारी किया था जिसमे उनकी बातचीत की बात सामने आई थी. जिसके बाद 29 मार्च 2018 को रांची के जगन्नाथपुर थाने में हार्स ट्रेडिंग के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.