Patna : महात्मा गांधी सेतु पर बुधवार सुबह हुए एक भीषण ट्रक हादसे ने उत्तर बिहार को जोड़ने वाली इस प्रमुख सड़क पर यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया है. यह हादसा इतना गंभीर था कि एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और देखते ही देखते सेतु पर लंबा जाम लग गया. हजारों वाहन सवार चिलचिलाती धूप में जाम में फंसे हुए हैं, जिससे यात्री परेशान हैं.
घटना वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर दो के पास की है. बताया जा रहा है कि एक ट्रक ने बेकाबू होकर आगे चल रहे दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी. ट्रक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के मोहम्मद सलीम के पुत्र मोहम्मद वसीम के रूप में हुई है. हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में राहगीर जमा हो गए और उन्होंने घटना की सूचना गंगा ब्रिज थाना की पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बॉडी को ट्रक से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
राहगीरों का कहना है कि ट्रक चालक को नींद आ गई थी, जिसके कारण वह अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रक से टकरा गया. हादसे के बाद से महात्मा गांधी सेतु पर जाम की स्थिति बन गई, जो बुधवार सुबह से जारी है. पटना और वैशाली की पुलिस इस जाम को हल करने के प्रयास में जुटी हुई है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है.
गंगा ब्रिज थाना के अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया, “सड़क हादसे में चालक की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हम जाम हटाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.” हालांकि, जाम की स्थिति में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है और यातायात को सुचारू बनाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. लोग चिलचिलाती धूप में घंटों फंसे हुए हैं और स्थिति दिनभर बिगड़ती जा रही है.
Also Read : चैत्री छठ महापर्व का खरना आज, इसके बाद होगा 36 घंटे का निर्जला उपवास