वाराणसी: फूलपुर के करखियांव बुधवार की सुबह ट्रक और कार में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई. घटना सुबह 4.30 बजे की है. हादसे में 3 साल के बच्चे को छोड़कर कार सवार 8 लोगों की मौत हो गई. मरने वाले सभी लोग पीलीभीत के हैं. मिली जानकारी कते अनुसार पीलीभीत से ये परिवार दर्शन के लिए वाराणसी आया था. दर्शन कर लौटते समय वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर हादसा है. ये सभी वाराणसी के बाद जौनपुर जा रहे थे.
मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी शवों को गाड़ी से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि मौके पर सभी ने दम तोड़ दिया था. पुलिस ने मृतकों के घर वालों को सूचना दी है.
हादसे पर CM योगी ने जताया शोक
हादसे पर CM योगी ने शोक जताया है. योगी आदित्यनाथ ऑफिस के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर यह जानकारी दी गई है. लिखा- CM योगी ने जनपद वाराणसी में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है. CM ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के अच्छे इलाज के लिए कहा है. उन्होंने बाबा विश्वनाथ से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.
इसे भी पढ़ें: बादल फटने से भीषण बाढ़, सिक्किम में सेना के 23 जवान लापता