सासाराम: बिहार के सासाराम जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की जान चली गई. जानकारी के अनुसार, तीनों युवक अपनी बहन के घर नटवार से जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे, जब उनका बाइक असंतुलित होकर नहर में गिर गया. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
यह घटना तब सामने आई जब सुबह कांस्टेबल की तैयारी कर रहे युवक दौड़ने निकले और उन्हें शवों के बारे में जानकारी मिली. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और मौके पर पहुंचने के बाद परिजन भी वहां पहुंचे. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतकों की पहचान 25 वर्षीय प्रियांशु कुमार, 22 वर्षीय अंकित कुमार और 23 वर्षीय शशिरंजन उर्फ मनु कुमार के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, तीनों युवक बहन से मिलकर लौट रहे थे और रास्ते में यह हादसा हुआ.
Also Read: सड़क हादसे में जख्मी हुए मंत्री रत्नेश सदा, जानें पूरा मामला