शामली : उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर 12 लोगों को रौंद दिया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा कि अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे मौजूद करीब एक दर्जन लोगों को रौंदते हुए पलट गया. हादसे की वजह ट्रक का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर अधिकारी पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू कराया. घायलों को अस्पताल भेजने के क्रम में पहले ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह पुलिस को मिली सफलता, बिहार से कोलकाता ले जाया जा रहा 1.09 करोड़ बगोदर में पकड़ाया व तीन गिरफ्तार