जयपुर: राजस्थान के सीकर जिले में एक निजी बस के पुलिया से टकराने के कारण हुए भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की जान चली गई, जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना लक्ष्मणगढ़ इलाके के सालासर तिराहे पर कल दोपहर करीब 2 बजे हुई.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, बस सुजानगढ़ से नवलगढ़ जा रही थी, जब यह अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया की दीवार से टकरा गई. टक्कर के बाद बस का अगला हिस्सा और एक साइड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और सभी घायलों को पास के लक्ष्मणगढ़ सरकारी अस्पताल ले जाया गया. घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है; कुछ को सीकर और गंभीर स्थिति में लोगों को जयपुर रेफर किया गया है.

घायलों का सीकर में चल रहा इलाज

एसके अस्पताल सीकर के सुपरिटेंडेंट महेंद्र खींचड़ ने बताया- 37 घायलों को सीकर में लाया गया था, इसमें से 7 को जयपुर रेफर कर दिया गया है. घायलों में अनिल शर्मा (28), साहिल खान (23), अमित (30), लक्ष्यराज सिंह, (5) माया (32), संजू (30), सोनिया (21), वंशिका (12), दीपिका (9), राजेश (34), सावित्री(60) , राहुल (17), पिंकी (30), ममता (32), सौम्या (30), मनीषा, जयकरण, प्रिया, राधा, गोपालराम, वर्षा, हेमंत, अंकित, संपत्ति देवी, अंकित, गुतली, अदीद, रिंकू, कनिका शामिल है.

मुख्यमंत्री ने मुआवजे की घोषणा की

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की है. उन्होंने अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इस हृदयविदारक घटना पर संवेदना व्यक्त की है और प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति जताई है.

Also Read: बरही से कमल खिलाएं, मिलकर करेंगे बरही का विकास : मनीष जायसवाल

 

Share.
Exit mobile version