मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के गुना में हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. दरअसल यात्रियों से भरी बस की टक्कर डंपर से हो गई. इस हादसे में बस में आग लग गई. बस में यात्रियों की संख्या तकरीबन 30 के आस पास थी. हादसे की भयावहता अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, कुछ शव पूरी तरह जल चुके हैं और प्रशासन ने DNA मिलान के जरिए उनकी पहचान किए जाने की बात की है. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त यात्री बस गुना से आरोन जा रही थी.
हादसे को लेकर जिला कलेक्टर ने बताया कि डंपर से टक्कर के बाद बस पलटी खाकर सड़क से नीचे जा गिरी और उसमें तुरंत ही आग लग गई. आग भयानक थी, इसलिए कई यात्री इसकी जद में आ गए और जल कर मारे गए. हादसे में 17 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिनका वहां इलाज जारी है.
सीएम ने जताया शोक
मध्य प्रदेश सीएम ने हादसे को लेकर शोक जताया है.X पर सीएम ने लिखा ‘गुना से आरोन जा रही बस में भीषण आग से यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है. इस हृदय विदारक दुर्घटना में असमय मृत्यु को प्राप्त हुए दिवंगतों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. दुःख की इस विकट परिस्थिति में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है.’
CM ने की मुआवजे की घोषणा
मुख्यमंत्री ने मृतकों को 4-4 लाख, घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. बता दें कि गुना में ये हादसा डंपर और बस की टक्कर के बाद हुआ. शुरुआत में 7 लोगों के मरने की खबर आई थी, लेकिन धीरे-धीरे मृतकों का आंकड़ा बढ़ता गया. गुना के कलेक्टर तरुण राठी ने हादसे को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 17 घायल लोगों अस्पताल में भर्ती कराया गया है,और वे सुरक्षित हैं.
इसे भी पढ़ें: तीन दिनों से लापता किशोर का ईंट भट्ठे से शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस