लोहरदगा : लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के कोटा के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा मंगलवार देर रात हुआ, जब एक एक्सयूवी कार गड्ढ़े में गिर गई.
मृतकों की पहचान बीएस कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर गोस्सनर कुजूर, उनके बेटे और साले के रूप में हुई हैं. बताया जा रहा हैं कि ये लोग रात के समय कहीं जा रहे थे, तभी अचानक उनकी कार गड्ढ़े में गिर गई और तीनों की मौत हो गई.
स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं. यह घटना इलाके में शोक की लहर पैदा कर गई हैं.
Also Read : प्रदेश बीजेपी मनाएगी अटल बिहारी वाजपेयी की सौवीं जयंती, शताब्दी वर्ष के रूप में होगा समारोह