बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु-मेंगलुरु हाईवे के टिट्टानहोशहल्ली गेट के पास रविवार देर रात एक कार का टायर फटने और डिवाइडर से टकराने के बाद एक अन्य कार से हुई भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि इनोवा कार में सवार हासन निवासी श्रीनिकेवासमूर्ति (74) और तमिलनाडु से आई स्विफ्ट कार में सवार जयंती (60) व प्रभाकर (75) की मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस ने कहा कि विश्वेश्वर भट्ट (50), इंजीनियरिंग के छात्र अचल, गौतम, केविन, सर्वेश को बीजी नगर के आदिचुनचनागिरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तीन अन्य को गंभीर हालत के कारण बीजी नगर के आदिचुनचनागिरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब बेंगलुरु से हासन की ओर जा रही इनोवा कार डिवाइडर पार कर दूसरी सड़क पर हासन की ओर आ रही स्विफ्ट कार से टकरा गई।
जिला पुलिस अधीक्षक यतीश ने उस स्थान का दौरा किया और बचाव कार्य का निरीक्षण किया। इस संबंध में बिंदीगानाविले थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।