बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया में एक भीषण सड़क हादसा होने की खबर है. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, तिलक चढ़ा कर लौट रही जीप की पिकअप से टक्कर हो गई. दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. खुशी का मौका मातमी माहौल में बदल गया. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि दो गाड़ियों में आमने-सामने की टक्कर हुई है. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायलों को वाराणसी रेफर किया गया है. इधर, हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. साथ ही, अधिकारियों को भी मौके पर पहुंच कर घायलों की उचित इलाज की व्यवस्था का निर्देश दिया है. डीएम रवींद्र कुमार के अनुसार, आठ घायल हैं. इनमें चार को वाराणसी रेफर किया गया. शेष चार घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.
बताया गया कि एनएच-31 पर स्थित बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबे छपरा- सुघर छपरा के बीच अंधा मोड़ पर सोमवार की रात करीब दो बजे के बाद यह भीषण सड़क हादसा हुआ. दरअसल, दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी धनपत गुप्ता के घर से खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव में तिलकोत्सव गया था. तिलकोत्सव में शामिल होने के बाद लोग कमांडर जीप से गांव लौट रहे थे. रात करीब दो बजे जीप अभी बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबेछपरा-सुघर छपरा के मध्य स्थित अंधा मोड़ पर पहुंची थी, तभी टमाटर लदी तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी.
बताया गया कि टक्कर इतनी तेज थी कि एक जीप के परखच्चे उड़ गए और सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. पिकअप पलट गई. वहीं, दूसरी जीप में शामिल लोग भी घायल हो गये. आस-पास के लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी. एम्बुलेंस पहुंची तो लोगों ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा. हादसे में अब तक एक कमांडर जीप चालक व पांच तिलकहरूओं के मरने की सूचना है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.