बदायूं : बदायूं जिले में एक भीषण सड़क हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली और ऑटो के बीच टक्कर के परिणामस्वरूप 6 लोगों की जान चली गई है. यह हादसा मुजरिया गांव के पास हुआ, जहां दिवाली मनाने के लिए लोग दिल्ली से घर लौट रहे थे.
क्या है मामला
सुबह करीब 7 बजे दिल्ली-बदायूं मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली और ऑटो की टक्कर हुई, जिसमें ऑटो सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद, पीछे से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कुल 6 लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, मृतकों में दो महिलाएं, दो बच्चे और दो युवक शामिल हैं. हादसे में 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. मृतकों में से एक बरेली का निवासी बताया गया है.
राहत व बचाव कार्य तेज
पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे हैं और राहत कार्य जारी है. एसडीएम, सीओ और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. डीएम निधि श्रीवास्तव ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब ट्रैक्टर-ट्रॉली रॉन्ग साइड आ रही थी, और अचानक एक बाइक सामने आई, जिसे बचाने के प्रयास में यह दुर्घटना हुई. यह घटना परिवारों में शोक की लहर छोड़ गई है, और सभी मृतकों की पहचान की जा रही है. स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को सहायता देने का आश्वासन दिया है.
Also Read: पद्मश्री मुकुंद नायक पारस अस्पताल में भर्ती, बेहतर इलाज के लिए ले जाया जाएगा दिल्ली