सरायकेला खरसावां : सरायकेला राजनगर मेन रोड पर स्थित कलापत्थर गांव के निकट देर रात एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक टिप टेलर और एएलपी 407 के बीच जोरदार टक्कर हुई. इस दुर्घटना के परिणामस्वरूप टिप टेलर में आग लग गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, सरायकेला की ओर जा रही एक गाड़ी और राजनगर की ओर से आ रही टिप टेलर के बीच भिड़ंत हुई. टक्कर इतनी भीषण थी कि टिप टेलर में आग लग गई, जिससे चालक जिंदा जलकर मर गया. 407 वाहन में सवार दो लोगों की भी मौके पर ही मौत हो गई. घायलों की पहचान छोटे उरांव (पलामू) और सत्येंद्र उरांव (चतरा) के रूप में हुई है. फिलहाल मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, और पुलिस इस दिशा में कार्य कर रही है. गाड़ी को जब्त कर लिया गया है.
वाहनों के उड़े परखच्चे, गैस कटर से काटकर निकाला शव
घटना के तुरंत बाद पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. टक्कर की तीव्रता के कारण दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए थे, और शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया. पुलिस शवों की पहचान करने और आगे की जांच में जुटी है.
Also Read: रांची समेत झारखंड में बिगड़ा मौसम का मिजाज, छठ पूजा में होगा ठंड का अहसास