Brazil Road Accident : ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य में सुबह सुबह एक भयानक सड़क दुर्घटना में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 अन्य लोग घायल हो गए हैं. यह हादसा तब हुआ जब बस का एक टायर फटने से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस एक ट्रक से टकरा गई. इसके बाद एक कार भी आकर बस से टकरा गई. यह घटना सुबह लगभग 4 बजे हुई.
धू-धू कर जली बस, 45 यात्री थे सवार
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, बस में 45 यात्री सवार थे, जो साओ पाउलो से यात्रा शुरू कर चुके थे. टायर फटने के बाद बस का नियंत्रण खो गया और वह सीधे ट्रक से टकरा गई. हादसे के बाद बस में आग लग गई, जिससे उसमें सवार कई लोग जीवित जल गए. घटनास्थल पर पहुंची फायर डिपार्टमेंट और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया और घायलों को अस्पताल भेजा.
हादसे में कार पर सवार हो गया ट्रक
घटनास्थल की तस्वीरों में वाहन के मलबे के साथ-साथ जलती हुई बस भी दिखाई दी. मिनस गेरैस फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि हादसा राजमार्ग बीआर-116 पर हुआ, और ट्रक ने कार को कुचलते हुए बस से टक्कर की. कार में तीन यात्री सवार थे, जो हादसे में बच गए. मिनस गेरैस के गवर्नर रोमू जेमा ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने पीड़ितों की सहायता और उनके परिवारों को समर्थन देने के आदेश दिए हैं.
Also Read: 23 लाख की धोखाधड़ी मामले में आया रॉबिन उथप्पा का बयान, जानें अरेस्ट वारंट पर क्या कहा