जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत कोर्ट रोड में एक बेकाबू कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल में जुटी गई है.
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि नशे की हालत में ड्राइवर कार चला रहा था और अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि कार पलटी होते हुए कुछ दूर तक घिसटती हुई चली गई. राहगीरों ने किसी तरह युवक को कार के अंदर से बाहर निकाला. उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भिजवाया गया. पुलिस क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर थाना ले आई.