Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह घने कोहरे की वजह से यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण हादसा हुआ. इस दुर्घटना में छह वाहन आपस में टकरा गए, जिनमें तीन ट्रक, एक स्विफ्ट कार और अन्य वाहन शामिल थे. हादसे में एक ट्रक, जो 240 बकरों से भरा हुआ था, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस भीषण हादसे में 100 बकरों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हुए है. घटना यमुना एक्सप्रेस-वे के 49 नंबर क्षेत्र में घटी है.
चश्मदीद मोहसिन ने बताया कि वे सिकंदरा से बकरे खरीदकर दिल्ली जा रहे थे. कोहरे के कारण ट्रक पलट गया, जिससे न केवल 100 बकरों की मौत हुई बल्कि बाकी बकरों को भी चोटें आईं. घायलों में सबसे गंभीर रूप से घायल अंकुर बैरागी (19) को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया. कानपुर देहात के सिद्दीकी खान (35) और गाजीपुर के मनीराम (50) भी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही टप्पल थाना प्रभारी विजयकांत शर्मा पुलिस और एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे. घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया और यातायात को जल्द सामान्य कर दिया गया. सर्दी के इस मौसम में कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाने से यह हादसा हुआ.
पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के मौसम में वाहन धीमी गति से चलाएं और सुरक्षित दूरी बनाए रखें. यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के कारण अक्सर ऐसी घटनाएं होती हैं, और सावधानी बरतना ही इसका सबसे बेहतर समाधान है. सर्दियों के मौसम में वाहन चालकों को चाहिए कि वे एक्सप्रेस-वे पर गति सीमा का पालन करें, फॉग लाइट्स का इस्तेमाल करें और दूरी बनाए रखें. ऐसे हादसे न केवल जानमाल का नुकसान करते हैं, बल्कि यातायात भी प्रभावित होता है.
Also Read: PM मोदी आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे तीन INS युद्धपोत, नौसेना की बढ़ेगी ताकत
Also Read: दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर : रेलवे ने नहीं दी जमीन, निर्माण कार्य रुका
Also Read: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल गिरफ्तार! जानें क्या है पूरा मामला
Also Read: झारखंड के 9 जिलों में बदलने वाला है मौसम, फिर 4 दिन जानें कैसा रहेगा तापमान
Also Read: महाकुंभ में मकर संक्रांति पर साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान
Also Read: मोदी के घर की थी डकैती, चार को पुलिस ने दबोचा