Latehar : लातेहार जिले में रविवार को बालूमाथ-चतरा एनएच 22 मुख्य मार्ग पर टमटमटोला के पास दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य बेतरह रूप से जख्मी हो गए. मृतक की शिनाख्त बरियातू गांव निवासी भारत यादव (27 वर्षीय) के रूप में की गई है. जख्मियों की पहचान कुंदन साव (30 वर्षीय) और उनकी पत्नी नीरू कुमारी (30 वर्षीय) के रूप में हुई है, जो ग्राम रामपुर थाना चंदवा के रहने वाले हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, कुंदन साव अपनी पत्नी के साथ रामपुर से अपने ससुराल टंडवा जा रहे थे. इसी दौरान बालूमाथ से अपने घर लौट रहे भारत यादव की बाइक और दंपति की बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में भारत यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुंदन साव और उनकी पत्नी बेतरह जख्मी हो गए.
दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस से जख्मी दंपति को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां पर चिकित्सक सुरेंद्र कुमार ने उनका प्राथमिक उपचार किया और गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को रांची के रिम्स (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस) रेफर कर दिया. इस दुर्घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 17 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : तनिष्क लूटकांड मामले में भोजपुर SP ने तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
Also Read : झारखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 19 मार्च से बारिश की संभावना
Also Read : कल्पना चावला की ADVENTURE भरी जिंदगी को जानें
Also Read : इस दिन मनाई जाएगी पापमोचनी एकादशी, जानें खास मंगलकारी योग
Also Read : अपराधी किस्म का पीयुष तिवारी हथियार के साथ गिरफ्तार
Also Read : नामकुम हिंसक झड़प और सोनू मुंडा मौ’त मामले में पांच महिला सहित 15 गिरफ्तार